Jabalpur News: मेकल रिसॉर्ट के पास उतराता मिला शहाबुद्दीन का शव, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News: Shahabuddin's body found floating near Mekal Resort, police engaged in investigation

Jabalpur News: मेकल रिसॉर्ट के पास उतराता मिला शहाबुद्दीन का शव, जांच में जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार शाम बरगी डेम में बहे शहाबुद्दीन का शव आज मंगलवार की सुबह मेकल रिसॉर्ट के पास उतराता हुआ मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

गौरतलब है कि रविवार अमखेरा तालाब के पास रहने वाला शहाबुद्दीन अंसारी रविवार को अपने दोस्तों के साथ बरगी डेम घूमने गया था। जहां मेकल रिसोर्ट के पास वे सभी दोस्त नहाने लगे लेकिन शहाबुद्दीन पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद तत्काल उन लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

रविवार शाम के बाद सोमवार पूरा दिन भी एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया लेकिन शहाबुद्ीदन का कहीं कुछ पता नहीं चला। आज सुबह जैसे ही रेस्क्यू शुरु हुआ हुआ मेकल रिसॉर्ट के पास शहाबुद्दीन का शव मिल गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद परिजन बेसुध हो गए, हालांकि पुलिस और अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें ढांढस बंधाया और शव को वहां रवाना किया।